मैड ने बुजुर्ग साथियों संग मनाया क्रिस्मस का पर्व

0
765

देहरादून, के शिक्षित छात्रों के संगठन, मेकिंग अडिफ्फेरेंस बाई बींग द डिफ्फेरेंस (मैड) संस्था के सदस्यों ने क्रिस्मस का पर्व प्रेम धाम के अपने बुजुर्गों के साथ मनाया। मैड सदस्यों ने न सिर्फ उनके साथ समय सांझा किया बल्कि उन्होने अपने साथियों के लिए खाने के व्यंजन भी बनाए।

क्रिस्मस का पर्व सभी के साथ खुशियां व प्यार बांटने का पर्व है और मैड के सदस्यों ने इसी भाव के साथ इस पर्व को मनाया। मैड की सदस्य सुभवि ने क्रिसमस पर्व को इस अंदाज में मनाए जाने के अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि कुछ घंटो की बातचीत ने ही हम सभी को लम्बे समय के लिए मुस्कुराने की वजह दे दी है।

सदस्य राहुल गुरु ने कहा कि मैड के इस अभियान में समाज के अलग अलग पक्ष एक साथ आकर एक दूसरे के लिये खुशी और प्रेर्णा का स्त्रोत बने है। उन्होंने कहा कि संस्था का सही मकसद है कि शहर के और लोग भी साथ आकर देहरादून को बेहतर बनने की उसकी पहल का हिस्सा बनेंगे। अभियान में शरद महेश्वरी, अक्षिता धवन, हरिता, जाहन्वी आदि ने मुख्य भूमिका निभाई।