ऋषिकेश एम्स में माधव सेवा विश्राम सदन 400 बेड के विश्राम सदन का करेगा निर्माण

0
542
aiims

माधव सेवा विश्राम सदन ऋषिकेश एम्स में रोगियों और उनके सहायकों के लिए 400 बेड का माधव सेवा विश्राम सदन का निर्माण करने जा रहा है। इसका शुभारंभ 12 जून से आयोजित दो दिवसीय समारोह के दौरान भूमि पूजन के साथ किया जाएगा। इस दौरान जूना अखाड़ा के पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद, बाबा रामदेव, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उपस्थित रहेंगे।

भाऊराव देवरस सेवा न्यास के प्रमुख नियासी संजय गर्ग ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि भाव राव देवरस सेवा न्यास ने देश भर में पांच विश्राम सदन का निर्माण करवा चुका है। इस सेवा संस्थान का गठन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रेरणा से किया गया था। इसके बाद देशभर में न्यास सेवा सदन चला रहा है। इसके तहत ग्रामीण सेवा बस्तियों में सचल उपचार सुविधा और शहरी क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा केंद्र के अतिरिक्त नेत्र चिकित्सा शिविर और विकलांग सहायता सेवा प्रकल्प भी चलाए जा रहे हैं। छात्रवृत्ति योजना के तहत जम्मू कश्मीर और अन्य क्षेत्रों के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति दी जा रही है।

गर्ग के मुताबिक माधव सेवा सदन की स्थापना ऋषिकेश में प्रस्तावित है। इसका शुभारंभ 12 जून को भूमि पूजन के साथ होगा। इसमें आने वाले अतिथियों के लिए 400 बेड की रहने की व्यवस्था है। इसमें कम दाम पर भोजन के साथ कमरे उपलब्ध रहेंगे। इसका निर्माण 3:30 एकड़ में होगा। इसमें रहने के लिए 50 और 25 रुपये में भोजन दिया जायेगा। इस सदन में भोजनालय , साहित्य केंद्र और सभागार के अतिरिक्त भजन, कीर्तन, सत्संग एवं ध्यान कक्ष के नेचुरोपैथी योग एवं पंचकर की सुविधा उपलब्ध होगी। निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं चश्मों का वितरण भी होगा। पत्रकार वार्ता के दौरान सुदामा सिंगल, अनिल मित्तल आदि उपस्थित रहे।