चीन में दिखाई गई मधुर की शॉर्ट फिल्म ‘मुंबई मिस्ट’

0
867

मधुर भंडारकर द्वारा मुंबई की जीवन शैली पर बनाई गई शॉर्ट फिल्म ‘मुंबई मिस्ट’ की स्क्रीनिंग चीन में हुए ब्रिक्स देशों के फिल्म फेस्टिवल में की गई। इस मौके पर शामिल होने के लिए मधुर विशेष रूप से बीजिंग पहुंचे थे, जहां इस शॉर्ट फिल्म की स्क्रीनिंग की गई। वहां से मधुर ने इस आयोजन से अभिभूत होकर बताया कि फिल्म खत्म होने के बाद काफी देर तक तालियां बजाकर सबने खुशी जाहिर की।

समारोह के लिए आयोजकों ने मधुर को पांच ऐसे फिल्मकारों के पैनल में चुना था, जिनको शॉर्ट फिल्म बनाने की जिम्मेदारी दी गई थी। 18 मिनट की अवधि वाली इन शॉर्ट स्टोरीज की थीम थी- वेह्यर हैज टाइम गौन। 23 जून से शुरू हुआ ये फेस्टिवल 27 जून तक चलेगा और इसमें भारत का प्रतिनिधित्व मधुर भंडारकर कर रहे हैं। मधुर के अलावा ब्राजील, चीन, साउथ अफ्रीका और रूस के फिल्मकारों ने भी इस फेस्टिवल के लिए शॉर्ट फिल्में बनाई हैं।

मधुर की फिल्म में अन्नू कपूर और देवरथ मुद्गल ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई। इस फिल्म की कहानी एक ऐसे अधेड़ उम्र के व्यक्ति के बारे में है, जिसे एक अनाथ बच्चे से लगाव हो जाता है। इस रिश्ते के साथ मुंबई महानगर की बनती-बदलती जीवन शैली को दिखाया गया है। संजय छैल इस शॉर्ट फिल्म के लेखक हैं। मधुर इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘इंदु सरकार’ के निर्माण को अंतिम रूप देने में बिजी हैं। 28 जुलाई को रिलीज होने जा रही ये फिल्म 1975 के आपातकाल के बारे में है और फिल्म की प्रमुख भूमिकाओं में कीर्ति खुल्लर, नील नितिन मुकेश तथा अनुपम खेर हैं।