मुंबई, आगामी 22 फरवरी को रिलीज होने जा रही अपनी फिल्म टोटल धमाल के प्रमोशन में बिजी माधुरी दीक्षित ने हाल ही में एक समारोह में फिल्म तेजाब से जुड़ी यादों को ताजा किया।
राजश्री की फिल्म अबोध से फिल्मों में कदम रखने वाली माधुरी दीक्षित को शुरुआती दौर में खासा संघर्ष करना पड़ा था और तेजाब में उनके किरदार मोहनी पर फिल्माए गाने एक दो तीन.. को मिली तूफानी सफलता ने माधुरी को लोकप्रियता का रास्ता दिखाया था। अपने तेजाबी दिनों को याद करते हुए माधुरी दीक्षित ने एक घटना का जिक्र किया, जिसके मुताबिक, जब भारत में तेजाब रिलीज हुई थी, तो वे भारत में नहीं थीं, बल्कि अपनी बहन की शादी में शामिल होने के लिए अमेरिका गई हुई थीं।
माधुरी याद करती हैं, जब वे शादी के बाद अमेरिका से भारत लौटीं, तो मुंबई हवाई अड्डे पर दो बच्चे उनकी तरफ लपके और उनसे आटोग्राफ मांगने लगे। माधुरी ने उनको कागज पर सिर्फ एम शब्द लिखकर दिया और बच्चे उनके लिए मोहिनी मोहिनी चिल्लाने लगे। माधुरी दीक्षित के शब्दों में, वो पहला मौका था, जब उनको अपनी सफलता का एहसास हुआ था। संयोग की बात ये है कि तेजाब में भी उनके हीरो अनिल कपूर थे और 22 फरवरी को रिलीज होने जा रही फिल्म टोटल धमाल में भी अनिल कपूर के साथ उनकी जोड़ी है।
अनिल कपूर के साथ माधुरी दीक्षित की जोड़ी ने तेजाब के अलावा राम लखन, परिंदा, बेटा, पुकार, जीवन एक संघर्ष, जिंदगी एक जुआ, किशन कन्हैया, हिफाजत और जवाई राजा फिल्मों में काम किया और इस जोड़ी को बालीवुड की सफलतम जोड़ियों में से माना जाता है।