टिहरी सांसद ने देहरादून महाराजा प्रदुम्मन शाह की समाधि का किया निरीक्षण

0
921
टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, ने देहरादून के महाराजा प्रदुम्मन शाह की समाधि का निरीक्षण किया। इस अवसर पर श्रीमती शाह ने गंगा जल से समाधि की सफाई की और महाराजा प्रदुम्मन शाह की तस्वीर पर माल्यार्पण किया । महाराजा प्रदुम्मन शाह स्मारक निर्माण समिति के अध्यक्ष शीशपाल गुसाईं ने सांसद को प्रदुम्मन शाह के वीरता का इतिहास बताया और जीर्ण-शीर्ण समाधि स्थल भवन को नया रूप देने की आवशयकता बतायी। सांसद ने जीर्णोंधार के एक हिस्से के लिए समिति को पांच लाख रूपये देने की मौके पर घोषणा की, साथ ही कहा कि और पांच लाख रूपये इसके खर्च करने के बाद दिये जायेंगे।
सांसद ने कहा कि इस समाधि स्थल को प्राचीन वास्तुकला के हिसाब से बनाया जाय और इसके बन जाने से लोग सैर सपाटे करने आयेंगे ही साथ ही ऐतिहासिक स्थल देखने को मिलेगा। सांसद ने कहा कि महाराजा प्रदुम्मन षाह से सम्बन्धित पाठ्यक्रम किताबों में शामिल कर स्कूलों में पढ़ाया जाना चाहिये।
टिहरी सांसद ने कहा कि गढ़वाल के 54वें प्रतापी महाराजा प्रदुम्मन शाह के प्रति मेरा पूर्ण रूप से सम्मान व आदर है। 14 मई, 1804 को खुड़बुडा़, देहरादून में वे वीरगति को प्राप्त हुए थे तथा शहीद हो गये थे।  महाराजा प्रदुम्मन शाह के पुत्र टिहरी के प्रथम महाराजा श्री सुदर्शन शाह ने यह समाधि आज से 200 साल पहले बनाई थी। यह समाधि एक ऐतिहासिक जगह है। आने वाले दिनों में लोग देहरादून न सिर्फ सैर सपाटे के लिए आयेंगे बल्कि इस जगह पर जाकर एक गौरवशिली इतिहास का अध्ययन करेंगे।
यहां इतना साहित्य उपलब्ध हो कि तमाम स्कूलों को यह साहित्य दिया जा सके। महाराजा प्रदुम्मन शाह गढ़वाल के ही नहीं, कुमाऊं के भी महाराजा रहे। उन्होंने अपनी जमीन बचाने के लिए युद्ध किया और अन्तिम समय तक वे धरती तक चिपके रहे। मैं मांग करती हूॅ कि खुड़बुड़ा गेट, देहरादून में समाधि स्थल के जीर्णोधार के साथ-साथ लैन्सडाउन चैक में खाली नगर निगम की भूमि में महाराजा प्रदुम्मन शाह की बड़ी मूर्ति लगे।