महेश भट्ट ने सोशल मीडिया पर शेयर किया  फिल्म ‘जख्म’ का पोस्टर

0
1103
साल 1998 में  रिलीज हुई महेश भट्ट की फिल्म ‘जख्म’ ने 21 साल पूरे कर लिए हैं। महेश भट्ट ने फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। महेश भट्ट ने लिखा-‘मां और मुल्क बदले नहीं जाते। आज से 21 साल पहले रिलीज हुई  यह फिल्म मेरी अर्ध आत्मकथा थी। अजय देवगन ने इसके लिए अपना पहला राष्ट्रीय पुरस्कार जीता। इसने राष्ट्रीय एकता पर सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के लिए नरगिस दत्त पुरस्कार भी जीता। उस समय  एनडीए सरकार थी जिसने हमें सम्मानित किया।’
 इस फिल्म अजय देवगन,पूजा भट्ट,अक्किनेनी  नागार्जुन ,सोनाली  बेंद्रे,कुणाल  खेमू और अक्षय आनंद मुख्य भूमिका में थे। अभिनेत्री पूजा भट्ट ने भी फिल्म से जुड़ी यादें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। पूजा ने  ट्वीट किया-’15 दिसम्बर, 1998 की बात है, जब हमारी फिल्म # ज़ख्म सेंसर हो गई थी। यह एक ऐसी फिल्म थी जिसमें मुझे अपनी दादी, शिरीन नानभाई भट्ट-एक मुस्लिम महिला का किरदार निभाने का सौभाग्य मिला, जो मुझे हर मंगलवार और शुक्रवार को सिद्धिविनायक मंदिर ले जाती थी। भारत की सच्ची भावना है!’
यह फिल्म महेश भट्ट के बचपन पर आधारित है। फिल्म में महेश भट्ट ने अपनी मुस्लिम मां और हिन्दू पिता के प्रेम संबंधों को पर्दे पर दिखाया था। इस फिल्म में साल 1993 में हुए मुंबई दंगों को भी दिखाया गया था,जिसके कारण सेंसर बोर्ड ने आपत्ति  जताते हुए फिल्म पर कुछ समय के लिए रोक लगा दी थी।  लेकिन 15 दिसम्बर,1998 को इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने पास कर दिया। यह फिल्म 25 दिसम्बर,1998 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। महेश भट्ट निर्देशित फिल्म ‘जख्म’ को मुकेश भट्ट और पूजा भट्ट ने मिलकर प्रोड्यूस किया था ।