मुंबई। वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (एम एंड एम) ने शुक्रवार को अपनी नई काम्पैक्ट एसयूवी टीयूवी-300 को लांच कर दिया है। कंपनी की ओऱ से बताया गया कि फेसलिफ्ट मॉडल बोल्ड न्यू टीयूवी 300 में नई डिजाइन्स के साथ ही कई नये फीचर्स भी शामिल किए गए हैं। बोल्ड न्यू टीयूवी 300 की कीमत बेहद प्रतिस्पर्धी है। कंपनी ने फिलहाल 8.38 लाख रुपये में एक्स शोरूम मुंबई में उपलब्ध कराया है।
चीफ ऑफ सेल्स एंड मार्केटिंग विजय राम नाकरा (ऑटोमोटिव डिवीजन, महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड) ने बताया कि टीयूवी 300 काम्पैक्ट एसयूवी सीरीज में नई एसयूवी डिजाइन वाला एकमात्र प्रोडक्ट साबित होगा। यह अधिक मस्क्यूलर लूक के साथ लांच किया गया है। इसमें पियानो ब्लैक फ्रंट ग्रिरल के साथ क्रोम इन्सर्ट्स भी है। इसकी मस्क्युलर साइड क्लैडिंग व नये डिजाइन वाला एक्स आकार का मेटालिक ग्रे स्पेयर व्हील कवर भी इसे शानदार लुक प्रदान करता है। इसका इंटेरियर मशहूर इटैलियन डिजाइन हाउस, पिनिनफेरिना ने तैयार किया है। इसके साथ ही इस वाहन में नया रिवर्स पार्किंग कैमरा, जीपीएस युक्त 17.8 सेमी. इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टेटिक बेंडिंग हेडलैंप्स और माइक्रो-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी जैसी हाईटेक विशेषताएं भी हैं जो एसयूवी सेगमेंट को बेहतर बनाती हैं। इस वाहन में आरामदेह 7 सीटों के साथ-साथ बेहतरीन परफॉरमेंस एवं हाईटेक फीचर्स दिए गए हैं। अब तक 1 लाख यूनिट बिक चुके हैं। नये टीयूवी 300 में दमदार एम-हॉक 100 पावर का इंजन लगा हुआ है। यह 100 बीएचपी की पावर शक्तिशाली बनाता और 240 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है।