चंपावत: ब्रेक फेल होने से रोडवेज बस दुर्घटनाग्रस्त, चालक की सूझबूझ से बची 27 सवारियों की जान

0
372
पिथौरागढ़

दिल्ली से पिथौरागढ़ जा रही पिथौरागढ़ डिपो की बस (संख्या यूके07पीए 3148) का टनकपुर चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनलेख के पास ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित हो गई। यात्रियों की चीख-पुकार के बीच बस चालक ने सूझबूझ से काम लेते हुए अनियंत्रित बस को पहाड़ी से टकरा दिया। जिससे बस सवार 27 यात्रियों की जान बच गई।

बस के चालक पंकज पांडे ने बताया कि बस का ब्रेक पाइप फटने से ब्रेक ने काम करना बंद कर दिया और यात्रियों की जान बचाने के लिए बस को पहाड़ी से टकराना पड़ा। उन्होंने बताया सभी यात्री सुरक्षित हैं और उन्हें दूसरी बस से पिथौरागढ़ भेज दिया गया है। यात्रियों ने चालक की हिम्मत की सराहना करते हुए जान बचाने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।