चमोली जिले में बदरीनाथ हाइवे सहित जिले की 32 ग्रामीण सड़कें बाधित

0
492
Representational Image
गोपेश्वर,  चमोली जिले में रुकरुक कर हो रही बारिश के चलते बदरीनाथ हाइवे के साथ ही 32 ग्रामीण सड़कें बंद पड़ी हुई हैं। इससे यहां बदरीनाथ धाम के तीर्थयात्रियों के साथ ही ग्रामीणों को आवाजाही में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लामबगड़ जोन में हाइवे के बाधित होने से यहां दोनों ओर सौ से अधिक वाहन फंसे हुए हैं।
बदरीनाथ हाइवे लामबगड़ में मंगलवार शाम सात बजे बाधित हो गया था। उसके बाद क्षेत्र में रुकरुक कर हो रही बारिश के चलते बुधवार देर शाम तक भी यहां हाइवे को सुचारु नहीं किया जा सका है। हालांकि बारिश थमने पर यहां लोक निर्माण विभाग की एनएच इकाई की ओर से हाइवे से मलवा हटाने का प्रयास किया गया लेकिन बार-बार हो रही बारिश से हाइवे सुधारीकरण का कार्य बाधित हो रहा है। हाइवे के बाधित होने से यहां हाइवे पर 100 से अधिक छोटे-बड़े वाहन फंसे हुए हैं। जहां करीब 80 तीर्थयात्री पैदल ही बदरीनाथ धाम के लिए रवाना हो गये हैं वहीं करीब 350 तीर्थयात्री सुरक्षित स्थानों पर हाइवे के सुचारु होने का इंतजार कर रहे हैं। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों को यातायात से जोड़ने वाले 32 ग्रामीण सड़कें बाधित पड़ी हुई हैं। इससे यहां ग्रामीणों को अपने गंतव्य तक जाने के लिए मीलों की पैदल दूरी नापनी पड़ रही है।
क्या कहते हैं अधिकारी
चमोली  आपदा प्रबंधन अधिकारी  नंदकिशोर जोशी ने कहा कि, “लोनिवि की एनएच इकाई की ओर से लामबगड़ में हाइवे खोलने के प्रयास किये जा रहे हैं। क्षेत्र में हो रही बारिश के चलते यहां सुधारीकरण कार्य के बाधित होने से दिक्कतें पैदा हो रही हैं। मौसम के साफ होते ही हाइवे को  सुचारु कर दिया जाएगा। ग्रामीण सड़कों को सुचारु करने के लिए लोनिवि और पीएमजीएसवाई की ओर से प्रयास किये जा रहे हैं।”