उत्तराखंडी सिनेमा के लिए सरकार उठाए ठोस कदम: विधानसभा अध्यक्ष

0
713

ऋषिकेश, रामा पैलेस में हिमश्री प्रोडक्शन द्वारा डॉ रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ के उपन्यास पर आधारित बहुचर्चित उत्तराखंडी फिल्म “मेजर निराला” फिल्म के पहले शो का शुभारंभ उत्तराखंड के विधानसभा अध्यक्ष  प्रेमचन्द्र अग्रवाल किया।

बड़ी संख्या में दर्शकों ने गढ़वाली फिल्म का पहला शो देखा, विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद्र अग्रवाल का कहना कि, “सरकार जल्द से जल्द उत्तराखंड की फिल्मों के लिए ठोस कदम उठाएं जिससे उत्तराखंड की फिल्म इंडस्ट्री को देश के अन्य फिल्म इंडस्ट्री के साथ बड़ा बाजार मिले, और उत्तराखंड की खूबसूरती के सामने आए।”

दर्शकों ने भी सैन्य पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म की तारीफ करी और उनका मानना है कि उत्तराखंड में सिनेमा हॉल विकसित किए जाएं जिससे आने वाले दिनों में उत्तराखंडी सिनेमा को आर्थिक एवं सामाजिक फायदा मिल सके। खास बात यह है कि फिल्म में पहली बार सुप्रसिद्ध गायक कैलाश खैर ने गढ़वाली गीत को अपनी आवाज दी है, वहीं नरेंद्र सिंह नेगी का संगीत भी है।

फिल्म की निर्माता निशंक की बेटी आरुषि पोखरियाल ने बताया कि, “फिल्म में उत्तराखंड के सैनिक परिवारों की कठिनाइयों, पलायन से खाली होते गांवों और यहां की प्रकृति को दर्शाया गया है। जिसमें बहुचर्चित कलाकार हिमानी शिवपुरी और हेमंत पांडे महत्वपूर्ण भूमिका है।”