रविवार को मकर सक्रांति साल का पहला स्नान है और इसमे गंगा स्नानं और दान पुण्य का विशेष महत्व होता है ,यही कारण है कि ऋषिकेश के गंगा तट पर भी मकर सक्रांति के स्नान कि रोनक देखने लायक रही। बड़ी संख्या में दूर दूर से आये श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य का लाभ कमाया। इस अवसर पर दान पुण्य कर लोगों ने स्नान किया,जगह जगह धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन हुआ।
बढ़ती भीड़ के लिए पुलिस प्रसाशन ने सुरक्षा कि नज़र से व्यवस्थायें चाक चौबंद रखी। जगह जगह ट्रेफिक व्यवस्था के लिए पुलिस जवान तैनात रहे और घाटों पर जल पुलिस की निगहरानी रही। आज साल का पहला स्नान है जिसके लिए देश भर के श्रद्धालु माँ गंगा में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। तीर्थ पुरोहित पंडित वेद प्रकाश के अनुसार “आधी रात के बाद सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेंगे जिसके चलते भी मकर सक्रांति का महत्व बना रहेगा और श्रदालु गंगा में डुबकी लगा कर पुण्य का लाभ कमा सकते हैं।” साथ ही आज के दिन दान -पुण्य का विशेष फल मिलता है उत्तराखंड में खिचड़ी सक्रान्त भी इसे कहा जाता है चावल काली दाल तिल और गुड़ का भोग लगा कर दान किया जाता है।