विदेश में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला कबूतर बाज पुलिस की गिरफ्त में

0
909

ऋषिकेश, बीती 11 मई को शिकायतकर्ता पंकज बिष्ट ने कोतवाली ऋषिकेश में एक शिकायती पत्र दिया था कि उसकी फेसबुक पर एक अज्ञात व्यक्ति से जान पहचान हो गयी थी। इसी दौरान उक्त अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसे विदेश (“साइप्रस यूरोप”) में नौकरी लगवाने का विश्वास दिलाते हुए झांसा देकर फर्जी इंटरव्यू करवाकर, फर्जी वीजा की फोटो कापी भेज कर, मेडिकल करवाने के नाम पर, लगभग तीन लाख पचास हजार रुपए (3,50,000/-) की राशि ठग ली गयी। जिस पर शिकायत कर्ता पंकज बिष्ट के शिकायती पत्र पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश रितेश शाह द्वारा मु०अ०सं० 203/18, धारा 420/406 आई.पी.सी तहत मुकदमा पंजीकृत करवाया गया।

गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा आदेशित पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश के द्वारा उक्त मुकदमे के सफल निस्तारण के लिये पुलिस टीम गठित की गयी, पुलिस टीम द्वारा शिकायतकर्ता से पूर्ण जानकारी प्राप्त कर अज्ञात व्यक्ति के मोबाइल नंबरों को सर्विलांस के माध्यम से ट्रेस कर आवश्यक जानकारियां एकत्रित की गई एवं अज्ञात व्यक्ति के नंबरों की प्राप्त लोकेशन पर भी दबिश दी गई। विदेशों में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले व्यक्तियों के विषय में भी जानकारियां प्राप्त की गई तथा मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया।पुलिस टीम के द्वारा सक्रिय मुखबिर की सूचना के आधार पर यूरोप में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले अभियुक्त को छह माह पश्चात आज नेपाली तिराहा के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी ।

अपना नाम ओमकार उर्फ राजवीर उर्फ लक्की,पठानकोट, पंजाब का पता बताया। पूछताछ में उसने बताया गया कि आजकल लोगो की विदेशों में नौकरी करने में दिलचस्पी अधिक बढ़ गई है। जिसका फायदा उठा कर वह फेसबुक पर दोस्ती करके बातचीत के दौरान ऐसे लोगों की तलाश करता था।