प्रेम प्रसंग के चलते की आत्महत्या

0
719
शव

रात को करीबन 1:30 बजे थाना राजपुर को सूचना मिली की जाखन में एक युवक, गंगाराम, पुत्र हेम राम, उम्र 22 वर्ष, जोधपुर निवासी जोकि पंजाब ग्रीन रेस्ट्रोरेन्ट में काम करता था, ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली हैं। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक का शव कमरे में फंदे से लटका था तथा कमरे व अन्य जगह तलाशी ली गई तो प्रथमदृष्टया प्रेम प्रसंग का मामला प्रकाश में आया है।

गंगाराम के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। मृतक व्यक्ति के साथ अन्य दो लड़के भी रहते थे, जो कि उसी रेस्टोरेंट में काम करते हैं। शाम की शिफ्ट के समय मृतक कमरे में ही रुक गया था व अपने अन्य साथियों को बताया कि मैं थोड़ी देर में आता हूं। रात को अन्य साथी काम करके वापस कमरे में आए तो देखा कि उनका साथी कमरे में फंदे से लटका हुआ है। जिसकी सूचना उनके द्वारा पुलिस को दी गयी।

मृतक के शव को मोर्चरी में रखा गया है तथा परिजनों को सूचना दी गई है। परिजनों के आने पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।