ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत

0
626
पौड़ी
File Photo

देहरादून। थाना डोईवाला क्षेत्र में नकरौंधा के पास सोमवार सुबह एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस शव की शिनाख्त कर रही है। थाना डोईवाला पुलिस को घटना की जानकारी सिटी कंट्रोल रूम से मिली। इस सूचना पर चौकी हर्रावाला से पुलिस बल मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोटस्मार्म के लिए भेज दिया है। मृतक के पास से कोई पहचान पत्र नहीं मिला है केवल दवाओं के कागज मिले हैx, जिसमें मधुसूदन(64) निवासी चम्बा, टिहरी गढ़वाल लिखा है। मृतक के पास से मानसिक अस्पताल सेलाकुई के कागजात मिले हैं। पुलिस का कहना है कि परिजनों के आने पर आगे की कार्यवाई की जाएगी।