दुर्घटना के बाद,अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

0
591

नैनीताल में अनियंत्रित टैक्सी आल्टो कार के नसेड़ी चालक द्वारा दबाए दूसरे व्यक्ति की भी इलाज के दौरान बी.डी.पाण्डे अस्पताल में मौत । बेतालघाट निवासी 62 वर्षीय गोपाल राम पुत्र बच्ची राम की मौत के बाद कार के नीचे दबे अण्डा विक्रेता मल्लीताल के राजपुरा निवासी 52 वर्षीय रामू आर्या पुत्र दिला राम ने भी प्राण त्यागे । नसेड़ी टैक्सी कार संख्या UK 01 TA 1180 चालक प्रेम सिंह के भी मामूली चोटें हैं जो अस्पताल में भर्ती है । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार प्रेम सिंह बी.डी.पाण्डे अस्पताल की प्रतिबंधित पार्किंग से अनियंत्रित होकर अपनी टैक्सी लाया जो सीधे दीवार के आगे बैठे अण्डा विक्रेता व ग्राहक गोपाल राम पर चढ़ गई ।