दो दिन बाद भी नहीं मिला दीपचंद

0
934

उत्तरकाशी जिले में भटवाड़ी तहसील के तहत निर्माणाधीन जसपुर पुराली मोटर मार्ग में हुए भूस्खलन में दबे दीपचंद सिंह राणा को अभी तक निकाला नहीं जा सका है। हालांकि प्रशासन पूरे दल बल के साथ बीते दो दिनों से प्रयास कर रहा है, लेकिन मलबा अधिक होने की वजह से सफलता नहीं मिल पाई है।

मंगलवार शाम को 59 वर्षीय पुराली निवासी इस मार्ग से घर जा रहे थे, जब उनके ऊपर पहाड़ से मलबा गिर गया था। जिसकी सूचना उनके पीछे चल रहे ग्रामीणों द्वारा दी गई थी। जिसके बाद से ही प्रशासन, पुलिस, एसडीआरएफ व लोनिवि की टीम मलबा हटाकर उन्हें ढूंढने का प्रयास कर रही है।

घटना स्थल पर मौजूद एसडीएम देवेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि, “भूस्खलन में काफी बड़ी चट्टानें व मलबा गिरा है, जिसे हटाने के लिए उक्त स्थान पर पर्याप्त जगह न होने की वजह से ज्यादातर कार्य एक मशीन व मजदूरों द्वारा ही कराया जा रहा है, जिसमें ग्रामीणों का भी सहयोग लिया जा रहा है, लेकिन भौगोलिक दिक्कतों के चलते कार्य को पूरा करने में समय लग रहा है।” उन्होंने जल्द ही सर्च ऑपरेशन के पूरा होने की उम्मीद जताई है।