सतीश कुमार, देहरादून ने विगत माह एसएसपी देहरादून को प्रार्थना पत्र दिया कि कुछ व्यक्तियों ने उसे एक प्लॉट दिखाया गया एवं प्लॉट को विक्रय करने की बात की गई। वादी सतीश कुमार ने अभियुक्तगण से प्लॉट खरीदा गया 16,00,000/- रुपए अदा किए गए एवं प्लाट का बैनामा किया गया, जैसे ही वादी प्लॉट पर कब्जा लेने गया प्लॉट किसी अन्य स्वामी का था पता चला कि इनके द्वारा फर्जी तरीके से पावर ऑफ अटॉर्नी दिखाकर फर्जी बैनामा कर उसे 1 रुपए की ठगी की गई है।
जांच में वादी का आरोप सही पाए गए जिस आधार पर वादी सतीश कुमार की तहरीर के आधार पर अभियुक्त 1 अमित चौधरी, ताराचंद, प्रदीप, राजेंद्र बाली व जय सिंह के विरुद्ध आपराधिक षड्यंत्र रचने, धोखाधड़ी करने एवं कूटरचित दस्तावेज के माध्यम से वादी के ठगने का मुकदमा दर्ज किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध साक्ष एकत्र कर विवेचना प्रारंभ कर ली गई है