अवैध सम्बन्धों में हुई महिला की हत्या

0
635

अवैध सम्बन्धों पर महिला की हत्या करने वाला प्रेमी अाखिर गिरफ्तार हो गया और महिला की हत्या का खुलासा हो गया। काशीपुर में बीते 25 सितम्बर को कुंडेश्वरी में हुई महिला की निर्मम हत्या हुई थी, जिसका पुलिस ने खुलासा करते हुए हत्या में शामिल हत्या के आरोपी सरफराज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया!

पुलिस ने आरोपी सरफराज को कुंडेश्वरी रोड पर कचहरी तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी सरफराज, निवासी मोहल्ला अल्ली खां के पास से हत्या में प्रयुक्त हसूली और दराती भी बरामद कर ली है।

पुलिस के मुताबिक़ सरफराज ने पूछताछ में बताया कि मृतका मीरा देवी के साथ उसके 8-9 साल से सम्बन्ध थे और वह आपस में पति-पत्नी के रूप में रह रहे थे। पिछले कुछ समय से आतम नामक एक व्यक्ति के साथ अवैध संबंधों के बारे में पता चला जिसके बाद दोनों में अक्सर झगड़ा होता रहता था और घटना वाली शाम को भी मीरा के साथ उसका झगड़ा हुआ था जिसके बाद आवेश में आकर सरफराज ने मीरा की हत्या कर दी।