सीएम को हरकी पैड़ी उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

0
552
उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के मोबाइल फोन पर हरकी पैड़ी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपित युवक को पुलिस ने सोमवार को शहर कोतवाली क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित के कब्जे से मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है। आरोपित व्यक्ति आधार कार्ड ना बनने के कारण सीएम के जनता दरबार के कार्यक्रम के बाद से नाराज चल रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपित केशवानंद पुत्र विद्यादत्त निवासी आनंताखोली तहसील चैकी सैंड, पटरी काण्डारस्यू जिला पौड़ी गढ़वाल, हाल निवासी एमटी कॉलोनी, प्रेमनगर देहरादून सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। नगर कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि आरोपित ने पुलिस पूछताछ में बताया कि साल 2016 में अपना आधार कार्ड ना बन पाने के कारण पौड़ी में मुख्यमंत्री के जनता दरबार में गया था लेकिन उचित कार्रवाई नहीं हो पाई। इस कारण गुस्से में 17 फरवरी 2016 को श्रीनगर फोन करके कहा कि मेरा आधार कार्ड ना बनने पर मैं सीएम को नुकसान पहुंचा दूंगा। उसके बाद पुलिस ने लुधियाना से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
करीब एक साल सजा काटने के बाद वह बाहर आया तो इलाहाबाद चला गया। वह करीब एक सप्ताह पूर्व हरिद्वार आया। लेकिन उसके पास कोई पहचान पत्र नहीं होने के कारण उसे स्थायी रूप से काम नहीं मिल पा रहा था। वह रोजी-रोटी के लिए दिहाड़ी मजदूरी कर रहा था जिससे वह परेशान था। इसी कारण सीएम उत्तराखंड के मोबाइल नंबर की जानकारी करके 9 नवम्बर 2019 को हरकी पैड़ी पर बम विस्फोट करने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है।