टीएचडीसी एवं आईआईएम के बीच हुआ समझौता

0
736

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (टीएचडीसीआईएल) ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, काशीपुर के मध्य अधिकारियों में प्रबंधन कौशल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक समझौता काशीपुर में हुआ। एच वाधवा, अपर महाप्रबंधक तथा डॉ. गौतम सिन्हा, निदेशक, आईआईएम, काशीपुर ने एस के बिस्वासए निदेशक की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते के बाद टीएचडीसी के अधिकारी और कर्मचारी आईआईएम से मैनेजमेंट को लेकर की गुर सीखेंगे।

इस अवसर पर डॉ. राकेश उनियाल तथा डॉ. बधानी भी उपस्थिति रहे। टिहरी व कोटेश्वर जल विद्युत परियोजनाओं तथा गुजरात के पाटन व द्वारिका में पवन ऊर्जा परियोजनाओं की कमीशनिंग के उपरांत टीएचडीसी की कुल संस्थापित क्षमता 1513 मेगावाट हो गयी है।