पाकिस्तानी सिनेमाघरों में चल रही है कंगना की फिल्म मणिकर्णिका

0
609

मुंबई,  पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के बाद से मुखर हुईं कंगना ने कड़ा रुख अपनाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार से पाकिस्तान को बर्बाद करने की मांग करते हुए कहा है कि अब माफी नहीं, इस देश को बर्बाद करने का समय आ गया है। साथ ही पाक यात्रा पर जाने को लेकर कंगना ने शबाना आजमी को आड़े हाथों लिया, लेकिन कंगना की हालिया रिलीज फिल्म

मणिकर्णिका अब भी पाकिस्तानी सिनेमाघरों में दिखाई जा रही है। पाक सिनेमाघरों से इस फिल्म को  लेने के सवाल पर कंगना की टीम कुछ कहने से बच रही है। टीम के एक सदस्य ने इसे वितरण का मामला बताते हुए सारी जिम्मेदारी जी स्टूडियो पर डाल दी, जिसने इस फिल्म का निर्माण किया है।

मणिकर्णिका के पाकिस्तानी सिनेमाघरों में दिखाए जाने को लेकर लेखक अपूर्वा इसरानी ने इसे कंगना का दोहरा चेहरा बताया है। उनका कहना है कि एक तरफ कंगना हर किसी की आलोचना करके खुद को देशभक्त साबित करने की कोशिश कर रही हैं और दूसरी ओर, अपनी फिल्म को पाकिस्तान में दिखाकर वे पैसा भी कमा रही हैं। जी स्टूडियो की ओर से इस मामले में कुछ कहने से मना कर दिया है।