गोपेश्वर। गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार मनीष खंडूरी ने मंगलवार को चमोली जिले के पोखरी में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने ग्रामीणों से राज्य के विकास के लिये कांग्रेस के पक्ष में मतदान की बात कही। उन्होंने भाजपा की केंद्र और राज्य सराकर को जुमलों की सरकार बताया।
पोखरी के बस स्टैंड पर आयोजित जनसभा में मनीष खंडूरी ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से जहां पिछले चुनावी घोषणा पत्र में दो करोड़ लोगों को रोजगार देने और प्रत्येक व्यक्ति के खाते में 15 लाख की धनराशि उपलब्ध कराने के बात कही थी, वहीं इसके विपरीत केंद्र ने देश की जनता के खाते खुलवाकर अब खातों में मिनिमम बैलेंस की सीमा तय कर ग्रामीणों को परेशान करने का कार्य किया है।
मनीष ने कहा कि भाजपा की सरकारें जुमलों की सरकारें हैं, जबकि कांग्रेस में चुनाव के दौरान किये गये वादों को निभाने की परंपरा रही है। इस दौरान पूर्व काबिना मंत्री राजेंद्र भंडारी ने राज्य और केंद्र सरकार को विकास के मोर्चे पर विफल बताया। इस मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष विरेन्द्र रावत, सत्येन्द्र नेगी, मधुसूधन, कुंवर सिंह , मदोधरी पंत व विनीता देवी आदि उपस्थित रहे।