मनीषा कोइराला ने अपनी पहली किताब का कवर पेज किया रिलीज

0
659

नई दिल्ली, बॉलीवुड अदाकारा मनीषा कोइराला ने शुक्रवार अपने सोशल मीडिया एकाउंट इंस्टाग्राम पर अपनी पहली किताब ‘द बुक ऑफ अनटोल्ड स्टोरीज’ का कवर पेज रिलीज किया है। साथ ही उन्होंने किताब के प्रकाशक को धन्यवाद करते हुए लिखा है कि धन्यवाद पेंगुइन इंडिया, गुर्विन चड्ढा, जिन्होंने मुझे अपनी कहानी लिखने के लिए प्रोत्साहित किया ‘..अनटोल्ड स्टोरीज’ मेरी पहली किताब और मुझे उम्मीद है कि लोग इसे पसंद करेंगे।

मनीषा अपनी किताब में 2012 में कैंसर के डाइग्नोज होने के अपने अनुभवों को साझा करेंगी। मनीषा को 19 नवम्बर, 2012 को वोयरिएन कैंसर के बारे में पता चला था, जिसके बाद उन्हें मुंबई के जसलोक अस्पताल में भर्ती कराया गया, फिर उन्हें आगे के इलाज के लिए अमेरिका ले जाया गया, जहां उनकी सर्जरी हुई। उसके बाद उनको कीमोथैरेपी दी गई। पांच साल तक चले लंबे इलाज के बाद मनीषा 2017 में पूरी तरह ठीक हो गईं। मनीषा ने कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझते हुए और उसके बाद भी कई स्कूलों, कॉलेजों, अस्पतालों और संगठनों में मोटीवेशनल स्पीच दी।

मनीषा ने फिल्म ‘डीयर माया’ से बॉलीवुड में कमबैक किया। इस फिल्म का निर्देशन सुनैना भटनागर ने किया। हालांकि इस फिल्म को क्रिटिक्स का बहुत अच्छा रिस्पान्स नहीं मिला लेकिन इस फिल्म में मनीषा के अभिनय को खूब सराहना मिली।

इस फिल्म के बाद मनीषा ने राजकुमार हिरानी निर्देशित बायोपिक ‘संजू’ में काम किया। यह फिल्म संजय दत्त के जीवन पर बनी फिल्म थी, जिसमें मनीषा ने संजय दत्त की मां और बेहतरीन अदाकारा नरगिस दत्त का किरदार निभाया।