हौंसले की मिसाल हैं उत्तराखंड पुलिस का ये होनहार

0
832
Manish rawat

उत्तराखंड के मनीष रावत ने एक बार फिर अपने प्रदेश का नाम शिखर पर पहुंचा दिया है। चमोली जिले के मनीष रावत का चयन कॉमनवेल्थ गेम्स में हो गया है। मनीष 20 किमी वॉक रेस में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। इसके पहले वे ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर रह चुके। ऑसट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट शहर में 4 अप्रैल से 15 अप्रैल तक खेल होने वाले हैं। भारत की ओर से चुने जाने वाले मनीष रावत उत्तराखंड के पहले खिलाड़ी हैं ।

उत्तराखंड पुलिस में कांस्टेबल से अपना सफर शुरु करने वाले खिलाड़ी मनीष रावत ने लंबा सफर तय किया है। मूलरूप रूप से चमोली जिले के सगर गांव निवासी मनीश ने दिल्ली में आयोजित छठी नेशनल रेस वॉकिंग चैंपियनशिप में मनीष ने 20 किमी वॉक रेस एक घंटा 21 मिनट 31 सेकेंड में पूरी करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया था।

बैंगलूरू में कड़ी मेहनत से पूरी तैयारी कर चुके मनीष ने बताया कि उनकी दौड़ आठ अप्रैल को होगी। मनीष ने भरोसा दिलाया है कि इस बार कोच अनूप बिष्ट ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। उन्होंने इस बार कॉमनवेल्थ खेल में भारत को पदक दिलाने की ठान ली है। मनीष रावत कहते हैं कि मुकाबले को लेकर बेहतर तैयारी है, तो लिहाज़ा प्रदर्शन भी बेहतर होगा। उनकी मां भी उन्हें कदम कदम पर उन्हें प्रोत्साहन दे रहीं हैं। इससे पहले मनीष का चयन रिओ ओलंपिक और वर्ल्ड एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में हो चुका है। अगर इस बार कॉमनवेल्थ खेलों में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा तो आने वाले ओलंपिक में उनके दरवाज़े खुल गए समझो।