मुक्तेश्वर में शूटिंग में व्यस्त हैं मनोज बाजपेयी

0
974
मनोज
सुप्रसिद्ध अभिनेता मनोज बाजपेयी इन दिनों नैनीताल के मुक्तेश्वर में हैं। यहां उनकी एक फिल्म की शूटिंग चल रही है। इस फिल्म में उनके साथ उत्तराखंड के मुंबई में स्थापित कलाकार दीपक डोबरियाल भी अहम भूमिका में है। मनोज बाजपेयी का कहना है कि  उत्तराखंड में फिल्म शूटिंग की बेहद संभावना है। बॉलीवुड को लोगों को उत्तराखंड में फिल्मों की शूटिंग करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि यहां शूटिंग के लिए उपयोगी अनेक बेहद आकर्षक और खूबसूरत स्थल हैं जो आज तक पर्यटन की दृष्टि से भी अछूते हैं। इन्हें देश-विदेश तक ले जाना बेहद आवश्यक है। मनोज बाजपेयी ने बताया कि 1 महीने के लिए उत्तराखंड आए थे लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते उन्हें 4 महीने से अधिक यहां पर रुकना पड़ा। फिल्म की शूटिंग से गांव के करीब 50 लोगों को भी रोजगार मिल रहा है।
गांव के लोग शूटिंग सेट पर विभिन्न प्रकार के काम कर रहे हैं और फिल्म की बारीकियां भी सीख रहे हैं। फिल्म में काम कर रहे युवाओं का कहना है कि उनको जो काम दिल्ली या मुंबई जाकर सीखना पड़ता, उन्हें इस दौरान अपने गांव में ही सीखने को मिल रहा है।