कोरोनाः मनसा देवी मंदिर में विदेशी श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक, मास्क वितरित

0
499
representative picture
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट समिति ने विदेशी श्रद्धालुओं के मंदिर आने पर रोक लगा दी है। विदेशी श्रद्धालु हालात सामान्य होने तक मंदिर के अंदर जाकर दर्शन नहीं कर सकेंगे। साथ ही भारतीय श्रद्धालु भी मास्क लगाकर ही सिद्ध पीठ के दर्शन करेंगे।
– मास्क का लगा कर ही श्रद्धालु कर पाएंगे दर्शन
बुधवार को मंदिर समिति की ओर से श्रद्धालुओं को मास्क बांटे गए। श्रद्धालुओं को सेनिटाइजेशन के बाद ही अंदर जाने दिया गया। श्रद्धालुओं को मास्क बांटते हुए मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने बताया कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को संक्रमण बचाने के लिए विदेशी श्रद्धालुओं के मंदिर आने पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। कोरोना वायरस को लेकर सरकार की ओर से जारी आवश्यक गाइडलाइन को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। मंदिर में केवल भारतीय श्रद्धालु ही दर्शन के लिए जा सकेंगे। भारतीय श्रद्धालुओं के लिए भी मास्क लगाना अनिवार्य होगा। चूंकि मंदिर में रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। इसलिए संक्रमण फैलने से रोकने के लिए सावधानीपूर्वक यह कदम उठाए जा रहे हैं।
श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने बताया कि संक्रमण रोकने के लिए मंदिर परिसर में लगातार सेनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। कर्मचारी खुद भी मास्क पहन रहे हैं और दूसरों को भी मास्क इत्यादि वितरित करते हुए कोरोना के प्रति जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि संक्रमण रोकने और वायरस का प्रभाव रोकने के लिए मंदिर समिति की ओर से जो भी संभव प्रयास होंगे, उन पर अमल किया जाएगा। ट्रस्टी प्रदीप शर्मा व तरुण कुमार गांगुली ने बताया कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है। सावधानी ही इसका बचाव है। मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को इस बारे में लगातार जागरूक किया जा रहा है।