विकासखंड की कई सड़के बदहाल, राष्ट्रीय राजमार्ग भी जोखिम भरा

0
560

गोपेश्वर। चमोली जिले के कर्णप्रयाग विकास खंड की तमाम सड़के खास्ता हाल में है। यही नहीं राष्ट्रीय राजमार्ग का भी बुरा हाल है। विभागीय अधिकारियों से शिकायत के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है।
नौटी-कर्णप्रयाग मोटर मार्ग पर एक प्राइवेट कंपनी की केबल बिछाई जा रहा है। केबल बिछाने के लिए सड़क की खुदाई से निकली मिट्टी का सही ढंग से निस्तारण न होने से मोटर मार्ग की स्थिति खास्ता हाल में कभी कोई बडी दुर्घटना हो सकती है। महाविद्यालय कर्णप्रयाग के पूर्व छात्र संघ यूआर पवन रावत, संदीप चमोली आदि का कहना है कि केबल बिछाने के दौरान निकली मिट्टी सड़क पर फैली गई है। इससे की बारिश आने पर दुपहिया वाहनों के फिसलने का खतरा बना हुआ है। वहीं पोखरी-कर्णप्रयाग मोटर मार्ग पर सड़क किनारे नालियों का निर्माण नहीं हो पाया है। जबकि, ऋषिकेश-जोशीमठ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गौचर चट्वापीपल और गलनाऊं के समीप सड़क पर जमा मिट्टी से दुपाहिया वाहनों आए दिन रपट रहे है। कर्णप्रयाग गांधीनगर के समीप गड्ढों को भरने के लिए बिछाई गई मिट्टी बारिश के कारण कीचड़ में तब्दील हो चुकी है। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभिंता एमएस रावत कि कर्णप्रयाग नौटी मोटर मार्ग को जल्द ही ठीक दिया जाएगा। इस संबंध में केबिल बिछाने वाली प्राइवेट कंपनी को नोटिस जारी कर दिया गया है।