जेई परीक्षा में करीब 25 फीसद अभ्यर्थी रहे गायब

    0
    651
    परीक्षा

    उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की कंप्यूटर प्रोग्रामर पदों के लिए आयोजित परीक्षा में 47.51 फीसद अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इसके चलते अधिकतर केंद्र खाली स्थिति में रहे। करीब ढाई साल बाद परीक्षा आयोजित किए जाने पर अधिकतर अभ्यर्थियों को मोह छूट गया या उन्होंने अन्य विकल्प अपना लिए। हालांकि, अवर अभियंता पदों की परीक्षा में सिर्फ 24.24 फीसद अभ्यर्थी ही अनुपस्थित रहे।

    रविवार को आयोग की अवर अभियंता व कंप्यूटर प्रोग्रामर पदों के लिए दो परीक्षाएं आयोजित की गईं। दोनों परीक्षाओं के केंद्र देहरादून व हल्द्वानी में बनाए गए थे। पहली पाली (सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक) में अवर अभियंता पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गई। जबकि दूसरी पाली (दोपहर दो से शाम चार बजे तक) में कंप्यूटर प्रोग्रामर पदों की परीक्षा थी। आयोग सचिव संतोष बडोनी के मुताबिक परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराई गई और परीक्षा के सभी प्रश्नों की आंसर-की आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। अभ्यर्थी 13 नवम्बर तक प्रश्नों पर अपनी चुनौतियां/प्रतिवेदन दे सकते हैं। प्रश्नों पर किसी भी तरह की शंका निर्धारित प्रारूप व सिर्फ ईमेल पर स्वीकार की जाएंगी। इसका प्रारूप भी आयोग की वेबसाइट पर जारी किया गया है।

    परीक्षा का विवरण
    अवर अभियंता : कुल पद, 295
    परीक्षा केंद्र, दून 25, हल्द्वानी 10
    प्रवेश पत्र जारी, 17160
    परीक्षा में उपस्थिति, 12999
    परीक्षा में अनुपस्थिति, 4161
    कंप्यूटर प्रोग्रामर : कुल पद, 59
    परीक्षा केंद्र, दून 10, हल्द्वानी 05
    प्रवेश पत्र जारी, 8425
    परीक्षा में उपस्थिति, 4422
    परीक्षा में अनुपस्थिति, 4003

    चार अभ्यर्थी घर ले गए एग्जाम शीट
    उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी के मुताबिक देहरादून केंद्रों के चार अभ्यर्थी दूसरी एग्जाम शीट भी अपने साथ ले गए। जबकि इससे परीक्षकों के पास ही जमा कराना था। संबंधित अभ्यर्थियों से एग्जाम शीट वापस लाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हर अभ्यर्थी को तीन शीट दी जाती है, जिसमें दो शीट वापस करनी पड़ती है। इन्हें परीक्षा के बाद ट्रेजरी में जमा कराया जाता है। एक शीट अस्थाई, जबकि एक शीट स्थाई रूप से ट्रेजरी में जमा रहती है। अस्थाई रूप से जमा शीट कॉपियों की जांच के काम आती है।