डोराडोस क्लब के कोच बने माराडोना

0
960

ब्यूनस आयर्स, अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर और 1986 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान डिएगो माराडोना मैक्सिकन सेकेंड डिवीजन टीम डोराडोस क्लब के कोच नियुक्त किये गए हैं। क्लब ने अपने वेबसाइट पर उक्त जानकारी दी।

क्लब ने अपने सोशल मीडिया चैनलों पर वीडियो जारी किया है, जिसमें ‘वेलकम डिएगो’ और ‘मेक इट ए 10’ से एक संदेश जारी किया गया है। 57 साल के माराडोना ने अपनी राष्ट्रीय टीम को 2008 से 2010 के बीच कोचिंग दी थी।

कोच के रुप में माराडोना के साथ करार पर क्लब ने अपने बयान में कहा, “माराडोना को अपने साथ जोड़कर डाराडोस बहुत खुश है। हम उन्हें 2018 सीजन के साथ-साथ आगे के कई सीजन तक अपने साथ रखना चाहते हैं। हमारे साथ जुड़कर उन्होंने भी खुशी जताई है।” मैक्सिको में खेले जाने वाली लीग में 15 टीमें हिस्सा लेती हैं। इनमें डाराडोस 13वें स्थान पर है। माराडोना ने अर्जेंटीना के 91 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 34 गोल किए थे।

उल्लेखनीय है कि माराडोना ने अर्जेंटीना के 91 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 34 गोल किए थे। डाराडोस डी सिनालोआ से जुड़ने से पहले वे संयुक्त अरब अमीरात के अल-फुजैराह क्लब के कोच थे।