रितेश और सिद्धार्थ की फिल्म ‘मरजावां’ अब 8 नवंबर को रिलीज होगी

0
1199
फिल्म निर्माताओं ने ‘मरजावां’ का नया पोस्टर जारी किया। साथ ही फिल्म ‘मरजावां’ की नई रिलीज डेट की घोषणा की गई। अब रितेश देशमुख और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘मरजावां’ 8 नवंबर को रिलीज होगी। पहले यह फिल्म 22 नवंबर को रिलीज होने वाली थी। फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर नई रिलीज डेट के साथ फिल्म ‘मरजावां’ का पोस्टर शेयर किया है। तरण ने ट्वीट किया- फिल्म ‘एक विलेन’ के सफलता के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख की फिल्म ‘मरजावां’ इस साल आठ नवंबर को रिलीज होगी। फिल्म को मिलन मिलाप जावेरी द्वारा निर्देशित किया गया है। फिल्म में सिद्धार्थ, रितेश के साथ रकुल प्रीत सिंह और तारा सुतारिया भी नजर आएंगी।
रितेश देशमुख ने फिल्म ‘मरजावां’ का पोस्टर शेयर कर ट्वीट किया- ‘तारीके नए है लेकिन अंजाम वहीं होगा। कमीनो और दीवानों का सामना सरेआम होगा। मिलते हैं आठ नवंबर को।’
फिल्म ‘मरजावां’ एक्शन थ्रिलर फिल्म है। फिल्म के नए पोस्टर पर लिखा है- ”मैं मारूंगा मर जाएगा, दोबारा जन्म लेने से डर जाएगा’। फिल्म में रितेश एक बौने खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं। मरजावां’ को टी-सीरीज के भूषण कुमार और एम्मे एंटरटेनमेंट के निखिल आडवाणी प्रोड्यूस कर रहे हैं। इससे पहले सिद्धार्थ और रितेश ने फिल्म ‘एक विलेन’ में साथ काम किया था। साल 2014 में रिलीज हुई यह फिल्म हिट हुई थी।