नई दिल्ली/मुंबई, कोरोना के कहर की वजह से दुनियाभर के शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रहा है। अमेरिका शेयर बाजार डाउ जोंस में लोअर सर्किट लग गया था। वहीं, भारतीय शेयर बाजार भी बड़ी गिरावट के साथ खुले। निफ्टी में सुबह के सत्र में 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट मिली और वहां लोअर सर्किट लगा दिया गया है। निफ्टी में शुक्रवार को कारोबार 1 घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया है। वहीं, बीएसई में 3,090.62 अंकों की गिरावट है, जबकि एक दिन पहले भी शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुए थे।
खबर लिखे जाने तक शेयर बाजार में भारी गिरावट की वजह से एक घंटे के लिए ट्रेडिंग को रोक दी गई है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज बीएसई का सेंसेक्स 3,090.62 अंक और 9.43 फीसदी गिरकर 29,687.52 पर आ गया है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 966.10 अंक और 10.07 फीसदी गिरकर 8,624.05 पर आ गया है। गौरतलब है कि फीसदी से ज्यादा की गिरावट पर लोआर सर्किट लगाया जाता है।