ईद नजदीक, बाजारों में महकने लगी सेवइयों की खुशबू

0
451
Markets flooded with Eid delights
हरिद्वार,  रमजान का महीना मुस्लिम समुदाय के लिए खास माना जाता है। मुस्लिम समुदाय के लोग पूरे महीने रोजा रखकर खुदा की इबादत करते हैं। महीने भर की इबादत के बाद ईद मनायी जाती है। इसी कड़ी में लक्सर बाजार में ईद की रौनक अभी से देखी जा रही है। बाजार में ईद की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इफ्तार के लिए खजूर सहित अन्य फलों की दुकानें गुलजार हैं। हालांकि इस बार फलों के दाम बढ़ने से रोजेदारों को जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ रही है। ईद की खरीदारी से दुकानदारों के चेहरों पर भी रौनक है। अभी से बाजारों में सेवइयों की खुशबू महकने लगी है।
ईद का चांद दिखने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में मुस्लिम समुदाय के लोग बाजारों में जमकर खरीदारी कर रहे हैं। युवा जहां दुकानों से नये कपड़े खरीद रहे हैं तो वहीं महिलायें व युवतियां फैंसी चप्पल और साज-सज्जा का सामान खरीदने में व्यस्त हैं। इसके कारण बाजारों में रौनक बढ़ने लगी है। ईद को लेकर लक्सर के बाजार भी गुलजार नजर आ रहे हैं। हर ओर सामानों से सजी दुकानें जगमगा रही हैं। मुस्लिम समुदाय ईद के त्योहार की तैयारियों में जी जान से जुटा है।
मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना है की ईद हमारा बहुत ही अच्छा त्योहार है। इसे सभी लोग बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। ईद के लिए मुस्लिम सुमदाय के लोग अपने घरों को अच्छे से सजाते हैं। साथ ही वे अपने परिवार वालों के साथ खास किस्म के पकवान बनाकर एक-दूसरे को देते हैं। ईद की खरीदारी से दुकानदारों के चेहरों पर भी रौनक है। अभी से बाजारों में सेवइयों की खुशबू महकने लगी है। चिलचिलाती धूप में भी बड़ी संख्या में भीड़ बाजारों की ओर रुख कर रही है।