मुंबई, मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड नके मल्टी-परपज़ वैन, ईको का बीएस 6 एस सीएनजी वेरिएन्ट पेश किया हैयह पेशकश ऑटो एक्स्पो 2020 में घोषित कंपनी के मिशन ग्रीन मिलियन के अनुरूप है।सीएनजी के साथ आती है जो हर तरह की परिस्थितियों में शानदार परफोर्मेन्स और बेहतरीन ड्राइविंग का अनुभव प्रदान करती है, मारूति सुजुकी ईको 5 सीटर, सात सीटर कार्गो और एम्बुलेन्स विकल्पों के साथ 12 वेरिएन्ट्स की व्यापक रेंज में आती है ईको के स्पेशियस साइज़ के कारण किसी भी परिस्थिति में इसमें बड़ी मात्रा में सामान सुरक्षित रूप से लोड किया जा सकता है। मारूति सजुकी ने अपने ‘मिशन ग्रीन मिलियन’ के तहत आने वाले कुछ सालों में अगले 1 मिलियन हरित वाहन बेचने का लक्ष्य तयकिया है। इस तरह कंपनी बड़े पैमाने पर हरित वाहनों की पहुंच बढ़ाने में अग्रणी है। कंपनी के ईको अपने बेहतरीन माइलेज, सेगमेन्ट में सर्वश्रेष्ठ कम्फर्ट, स्पेस एवं पावर तथा मेंटीनेन्स की कम लागत के चलते अपने आप को मजबूती से स्थापित कर चुकी है।
अपने वर्ग में सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा के साथ इसका ऑल परपज़ बिल्ट हर तरह के इस्तमाल के लिए उपयुक्त है। इस मल्टी परपज़ वाहन को परिवार के साथ यात्रा करने के लिए उपयुक्त माना जाता है,वहीं यह कारोबार के लिए भी अत्यंत उपयोगी वाहन हैइसी विरासत को आगे बढ़ाते हुए ईको BS6-S CNG पेश की गई है जो अपने डयूरेबल इंजन के साथ शानदार परफोर्मेन्स, सुरक्षा आराम और बेहतरीन माइलेज का अनूठा अनुभव प्रदान करेगी।
मारूति सुजकी के एससीएनजी वाहनों की रेंज सरकार द्वारा तेल के आयात को कम करने के दृष्टिकोण के अनुरूप है देश के उर्जा उपभोग में नैचुरल गैस का योगदान, जो वर्तमान में 6.2 फीसदी है, उसे 2030 तक 15 फीसदी करने का लक्ष्य तय किया गया है।सरकार देश में सीएनजी ईंधन पम्पों को बढ़ाने के लिए निरंतर काम कर रही है।
इस वित्तीय वर्ष के पहले दस महीनों में देश में नए सीएनजी स्टेशनों की संख्या में 101 फीसदी वृद्धि हुई हैअप्रैल 2019 से जनवरी 2020 के बीच देश में कुल 259 नए CNG स्टेशन खोले गए हैं, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह संख्या 129 थी।