मारुति सुजुकी ने 40618 वैगनआर को वापस बुलाया

0
598

नई दिल्‍ली। निजी क्षेत्र और देश की सबसे बड़ी ऑटोमाबाइल कंपनी मारुति सुजुकी ने 40,618 वैगनआर (1लीटर इंजन) गाडि़यों को रिकॉल किया है। कंपनी ने 15 नवंबर, 2018 से 12 अगस्त, 2019 के बीच बनीं वैगन-आर कारों को रिकॉल में शामिल किया है।
कंपनी को इनके फ्यूल पाइप में गड़बड़ी होने की आशंका है। कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि इसी शनिवार से डीलर ग्राहकों से संपर्क कर गाड़ियां मंगवाना शुरू करेंगे। गड़बड़ी वाले पार्ट्स कंपनी की ओर से फ्री में बदले जाएंगे।  ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कस्टमर (इन्फो सेक्शन) में दिए गए लिंक पर चेसिस नंबर डालकर चेक किया जा सकता है, कि उनकी गाड़ी की जांच की जरूरत है या नहीं।
उल्लेखनीय है कि देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति‍ सुजुकी भी ऑटो सेक्टर में स्लोडाउन से जूझ रही है लेकिन, त्योहारी सीजन में हालात सुधरने की उम्मीद जताई है। मारुति की बिक्री जुलाई में 33.5 फीसदी घट गई, जबकि पूरे ऑटो सेक्टर में यात्री वाहनों की बिक्री जुलाई में 19 फीसदी की गिरावट है। जो पिछले 19 साल में सबसे बड़ी गिरावट है।