नकाबपोेश बदमाशों ने दिया लूट को अंजाम

0
785

रुद्रपुर शहर में सुबह सुबह एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम देकर लुटेरों ने पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है। शहर की मॉडल कालोनी में नकाबपोश बाइक सवार तीन लुटेरों ने एक व्यापारी को अपना निशाना बना डाला। सिर पर तमंचा अड़ा कर लुटेरों ने स्कूटी सवार व्यापारी से हजारों की नकदी लूटी और खुलेआम तमंचा लहराते हुए फरार हो गए। घटना की जानकारी के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस अब सीसीटीवी में लुटेरों की तलाश कर रही है। 

मॉडल कालोनी निवासी अनिल तनेजा कई प्रमुख समाचार पत्रों की एजेंसी चलाते हैं। रोज की तरह वह आज भी अपना काम निपटा कर स्कूटी से घर लौट रहे थे। बकौल अनिल वह एजेंसी से 15 हजार रुपये बैग में डालकर अपनी स्कूटी से घर लौट रहे थे। घर पास मोड़ पर ही अचानक काली बाइक सवार नकाबपोश तीन लुटेरे ने उन्हें ओवरटेक किया और सिर पर तमंचा मार दिया। जिससे वह जमीन पर गिर गए। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाते बाइक सवार दो लुटेरे उनके पास आ गए और कमर में खुसा तमंचा निकाल कर उनके सिर पर अड़ा दिया। अनिल की मानें तो लुटेरों ने पूरी वारदात को बेहद सुकून और बेखौफ अंदाज से अंजाम दिया। इस दौरान उन्होंने करीब दस मिनट का वक्त लिया। लुटेरों ने बैग में रखे 15 हजार रुपये तो निकाले ही साथ ही अनिल की भी जामा तलाशी ली। हमेशा राहगीरों से गुलजार रहने वाली इस सड़क पर एक टुकटुक व एक स्कूटी सवार ने भी लुटेरों का विरोध करने का हौंसला जुटाया, लेकिन लुटेरों के तमंचा दिखाने पर उनका हौंसला भी टूट गया। पूरी वारदात को अंजाम देने के बाद हाईवे की ओर से आए लुटेरे लूट करने के बाद हाईवे की ओर ही फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी में लुटेरों की शिनाख्त करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस को सीसीटीवी से खास मदद नहीं मिल सकी।  अनिल ने बताया कि लुटेरों की उम्र 25 से 3० साल के बीच है। तीन में से एक लुटेरा बेनकाब था, जबकि अन्य दो ने अपने चेहरे कपड़े से बांध रखे थे। लुटेरे गाबा चौक की ओर ही भाग निकले।