मारीशस ने रानी मुखर्जी को किया सम्मानित

0
1115

मारीशस की आजादी के 50वें साल के जश्न के मौके पर अभिनेत्री रानी मुखर्जी को वहां की सरकार ने सिनेमा में उनके योगदान के लिए विशेष रुप से सम्मानित किया है। एक समारोह में मारीशस के प्रधानमंत्री परवीन कुमार जगन्नाथ के हाथों रानी मुखर्जी को ये सम्मान दिया गया।

rani mukherjee

इस मौके पर रानी ने कहा कि, “उनको गर्व महसूस हो रहा है कि मारीशस सरकार ने उनको इस सम्मान के लिए चुना।”  इस मौके पर मारीशस में भारतीय फिल्मों का एक उत्सव भी आयोजित किया गया, जिसमें रानी मुखर्जी की कई फिल्मों को दिखाया गया।

इस उत्सव में रानी की ‘बिच्छू’, ‘हैलो ब्रदर’ और ‘कुछ-कुछ होता है’ जैसी फिल्मों को दिखाया गया। अगले साल फरवरी में आने वाली फिल्म ‘हिचकी’ से रानी काफी गैप के बाद परदे पर वापसी करने जा रही हैं। इससे पहले उनकी फिल्म ‘मर्दानी’ रिलीज हुई थी।