‘मी टू’ कैंपेन मात्र पब्लिसिटी पाने का तरीका : असरानी

0
793

नई दिल्ली, बॉलीवुड के मशहूर हास्य कलाकार असरानी ने ‘मी टू’ अभियान को फिल्म को प्रमोशन करने और पब्लिसिटी पाने का तरीका बताया। यह बात उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कही।

असरानी ने कहा कि मैं महिलाओं का समर्थन करता हूं बल्कि सभी को करना चाहिए, लेकिन ये जो ‘मी टू’ अभियान चलाया जा रहा है, यह मात्र फिल्म का प्रमोशन करने और पब्लिसिटी पाने के लिए किए जा रहा है| इससे ज्यादा कुछ नहीं है। ‘मी टू’ के तहत जो भी आरोप अब तक लगाए गए हैं उनमें से ज्यादातर झूठे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि इन आरोपों को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता के द्वारा ‘मी टू’ अभियान के तहत नाना पाटेकर पर लगाए गए यौन शोषण के आरोपों के बाद से बॉलीवुड इंडस्ट्री में भूचाल-सा आ गया। इसके बाद से कई महिलाएं खुलकर सामने आई हैं, जिसके बाद से इंडस्ट्री के कई बड़े नामों के चेहरे से पर्दा उठ गया है। अब तक यौन शोषण के मामले में रजत कपूर, कैलाश खेर, विकास बहल, आलोकनाथ जैसे नाम सामने आ चुके हैं।