राष्ट्रीय कृमि दिवस पर बच्चों को खिलाई दवा

0
694

गुरुवार को चमोली जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में शून्य से 19 वर्ष तक के बच्चों को पेट के कीड़े मारने वाली दवा एलबेंडाजोल खिलायी गई। जिलाधिकारी आशीष जोशी ने जीजीआईसी, गोपेश्वर की छात्राओं को एलबेंडाजोल की दवा खिलाकर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभांरभ किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि खाना-खाने के पहले एवं शौच के बाद साबुन से हाथ धोना जरूरी है। अपने आसपास फैले गंदगी की साफ-सफाई जरूरी है ताकि गंदगी के कारण किस प्रकार की बीमारी न हो सके। उन्होंने बच्चों को स्वच्छता के प्रति सजग रहने तथा अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करने को कहा।

इस अवसर पर सीएमओ डॉ. भागीरथी जंगपांगी, एसीएमओ डॉ. मंयक बुडोला, डीपीएम दीपक खंडूरी, जीजीआईसी प्रधानाचार्य ममता शाह, बीसीसी उदय रावत, महेश, रचना आदि सहित शिक्षिक एवं छात्र मौजूद रहे।