संसदीय समिति के सदस्यों ने दो प्रमुख हॉस्पिटलों का लिया जायजा

0
625

ऋषिकेश, संसदीय समिति आजकल उत्तराखंड के दौरे पर है, यहां की स्वास्थ्य व्यवस्था को बारीकी से जानने के लिए समिति के 8 सदस्यों ने ऋषिकेश स्थित ऑल इंडिया मेडिकल इंस्टिट्यूट और स्वामी राम हिमालयन विश्विविद्यालय का जायजा लिया। सांसद प्रो.राम गोपाल यादव की अध्यक्षता में आठ सदस्यीय सांसदीय समिति का दल ऋषिकेश पहुंचा और यहां ऑल इंडिया मेडिकल इंस्टिट्यूट की कार्य की प्रगति रिपोर्ट हर मरीजों के लिए क्या-क्या सुविधाएं दी जा रही है, उस पर डायरेक्टर से बातचीत करी।

साथ ही स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय पहुंचे जहां पर कुलपति डॉ.विजय धस्माना ने सभी का स्वागत किया। दल में शामिल सभी सदस्यों ने सबसे पहले विश्वविद्यालय परिसर में निर्मित शौर्य दीवार पर वीर शहीदों को पुष्पांजलि भेंट की। इसके कैंसर रिसर्च इंस्टिट्ट (सीआरआई) का निरीक्षण किया। कैंसर रिसर्च इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर डॉ.सुनील सैनी ने इंस्टिट्यूट की ओर से दी जा रही सेवाओं की जानकारी दी। दल ने हॉस्पटिल का निरीक्षण कर मरीजों को दी जा रही सेवाओं पर संतुष्टि जताई।

मेडिकल कॉलेज में आयोजित सम्मान समारोह में दल के सभी शॉल व स्मृति चिह्न देकर सदस्यों का सम्मान किया। प्रति कुलपति डॉ.विजेंद्र चौहान ने संस्थान के इतिहास व स्वास्थय व शिक्षा के क्षेत्र में उपलब्धियों की जानकारी दी। समिति के अध्यक्ष प्रो.राम गोपाल यादव ने कहा स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में स्वामी राम हिमालनय विश्विविद्यालय एजुकेशन हब के तौर पर विकसित हो चुका है। उत्तराखंड से ही नहीं दूसरे प्रदेशों के मरीजों को भी हिमालयन संस्थान रियायती दर पर विश्वविस्तरीय स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करवा रहा है। समिति कैंसर रिसर्च इंस्टिट्यूट जौलीग्रांट को टर्सरी सेंटर के रुप में विकसित करने के लिए राज्य सरकार को संस्तुति प्रदान करेगी।

पार्लियामेंट्री कमेटी के सदस्य व सांसद: प्रो.राम गोपाल यादव, डॉ.मनोज रजौरिया, डॉ.के.कामराज, डॉ.विकास महात्मे, डॉ.आर.लक्ष्मण, डॉ.शांतनु सेन, अर्जुन लाल मीना, डॉ.एम.के.राघवन  थे जिन के अलावा भारत सरकार के संयुक्त सचिव डॉ.मनोहर अगनानी, संयुक्त सचिव, भारत सरकार उत्तराखंड सरकार से अपर सचिव स्वास्थ्य डॉ.अनुरेंद्र सिहं चौहान, डीजी हेल्थ टीसी पंत, चिकित्सा शिक्षा निदेशक डॉ. अशुतोष सयाना, सीएमओ डॉ.एसके गुप्ता, सहित हिमालनय इंस्टिट्यूट के डॉ.विजेंद्र चौहान, डॉ.सुनील सैनी, डॉ.रेनू धस्माना, डॉ.संजॉय दास,आदि शामिल रहे।