मासिक धर्म के दौरान महिलाओं को अलग रखने के लिये बने सरकारी केंद्र पर उठा विवाद

0
1093

उत्तराखंड में महिलाओं के इलाज पर एक बड़ा सवालिया निशान खड़ा करने वाले एक कदम में, चंपावत जिले के एक गाँव में एक सरकारी फंड से बनी एक इमारत का निर्माण किया गया है, जिसका एकमात्र उद्देश्य महिलाओं को उनके मासिक धर्म के दौरान उनके घरों से दूर रखना है।

यह मामला तब सामने आया जब कुछ ग्रामीणों ने मासिक धर्म केंद्र ’के निर्माण में अनियमितताओं के बारे में जिलाधिकारी से शिकायत की।

“मुझे दूरस्थ घुरकुम गाँव में ‘मासिक धर्म केंद्र’ के बारे में जानकर बहुत धक्का लगा। जिलाधिकारी रणबीर चौहान ने बताया कि शिकायतकर्ता यह बताने में असफल रहे कि महिलाओं को ऐसे किसी केंद्र में क्यों रखा गया है और क्या उन्हें सैनिटरी पैड दिए जा रहे हैं।

एक अधिकारी ने कहा कि सरकारी धनराशि गाँव के विकास के लिए दिए गए थे और यह पता लगाने के लिए आदेश दिया गया है कि इस तरह के भवन निर्माण के लिए उनका दुरुपयोग ’कैसे हुआ।

“पंचायत के विकास के लिए निधि से इस सेंटर का निर्माण किया गया था। यह विचित्र है कि केंद्र का उपयोग महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान रखने के लिए किया जा रहा है, यह मौलिक अधिकारों की मूल अवधारणा के खिलाफ है।

उन्होंने कहा कि अधिकारियों का एक दल यह पता लगाएगा कि जिले में इस तरह के और केंद्र हैं या नहीं। सूत्रों का कहना है कि 14 वें वित्त आयोग द्वारा आवंटित धनराशि का केंद्र में निर्माण में दुरुपयोग किया गया तो अधिकारी से भी पूछताछ की जाएगी।

मासिक धर्म केंद्र का यह कॉंसेप्ट पड़ोसी देश नेपाल में पीरियड हट्स’ की तरह है। हाल ही में, नेपाल के एक गाँव में मासिक धर्म पीड़ित महिला और उसके दो बच्चों की पीरीयड हट में दम घुटने से मौत हो गई। चंपावत जिले को भारत-नेपाल सीमा पर स्थित है।

पिछले साल दिसंबर में भी एक खबर सुर्खियों में थी कि कैसे पिथौरागढ़ जिले के सेल गांव में छात्राओं को उनकी मासिक धर्म के दौरान स्कूल जाने की अनुमति नहीं दी जात थी, क्योंकि उनका स्कूल मंदिर के रास्ते में पड़ता है। पिथौरागढ़ भी भारत-नेपाल-चीन सीमा पर स्थित है और साथ ही उत्तराखंड का एक और दूरस्थ जिला है।