हिमालय गांव में पहुंचा, ‘मेरा गांव-स्वच्छ गांव’ अभियान

0
816

गोपेश्वर। समुद्र तल से लगभग दो हजार छह सौ पांच मीटर की ऊंचाई पर स्थिति हिमालयी गांव तोलमा में भी मेरा गांव, स्वच्छ गांव अभियान चलाया जा रहा है। पेशे से इंजीनियर भवान सिंह रावत ने इस गांव में ग्रामीणों के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान शुरू किया है।
जोशीमठ नीती मोटर मार्ग पर पांच किमी की पैदल दूरी वाले इस गांव तोलमा में स्वच्छता अभियान के जरिये इस गांव को सुंदर गांव बनाने की मुहिम शुरू कर दी है। गांव के लोग प्रत्येक माह के प्रथम व तृतीय रविवार को पूरे गांव में स्वच्छता अभियान शुरू करने का संकल्प ले चुके है। गांव वालों ने भवान सिंह की मुहिम का स्वागत किया है।
ग्राम प्रधान माला देवी ने बताया कि यह अभियान अपने आप में पूजा सा अभियान है। गांव की छंछी देवी, सोणी देवी, सतेश्वरी, प्रेम सिंह, चंद्रशेखर आदि ने इस अभियान का स्वागत करते हुए स्वच्छता अभियान अपने गांव में शुरू कर दिया है।