हरिद्वार। मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच साबित हुई और हरिद्वार में जमकर बारिश होने से ठंड का प्रकोप एक बार फिर से बढ़ गया। बरसात के कारण लोग घरों में कैद रहने का मजबूर रहे। बरसात के कारण सामान्य जन जीवन अस्त-व्यस्त रहा।
गुरुवार को तीर्थनगरी में सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और जमकर बारिश हुई। रूक-रूककर हुई बारिश के कारण तापमान में गिरावट आने से ठंड का प्रकोप बढ़ गया। बरसत के कारण आम लोगों के साथ सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को उठानी पड़ी। वहीं नौकरीपेशा लोगों को भी समस्याओं से दो-चार होना पड़ा। दोपहर बाद तेज बारिश होने से शहर में जगह-जगह कीचड़ हो गया, जिससे लोगों को और अधिक परेशानी उठानी पड़ी। ठंड बढ़ने के साथ प्रदेश के ऊपरी इलाकोें में कई स्थानों पर हुई बर्फवारी के कारण सर्द हवाओं ने भी लोगों को परेशान किया। बरसात के कारण जहां सर्दी से लोग परेशान नजर आए वहीं कास्तकार बरसात को फसल के लिए अच्छा मान रहे हैं।
कास्तकार राजेन्द्र का कहना है कि इस बार बरसात अनुमान के मुताबिक कम होने से फसल को नुकसान हो रहा था। बताया कि गेहूं की फसल के बरसात लाभदायक होगी। दिन भर हुई बरसात के कारण मौसम सर्द होने से लोगों ने सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा लिया।