उत्तराखण्ड में बारिश और बर्फबारी से बढ़ी ठंड

0
493
बागेश्वर

देहरादून। उत्तराखण्ड के दोनों मंडलों के निचले और मैदानी इलाकों में शुक्रवार को भी सुबह से बारिश होती रही। जबकि चारधाम समेत प्रदेश में तमाम ऊंचाई वाले इलाकों में हुई बारिश के साथ हुई बर्फबारी के चलते मार्ग अवरुध है, जिसे खोलने का कार्य जारी है। राज्य में बारिश और शीतलहर के कारण ठंड का प्रकोप और अधिक बढ़ गया है। वहीं केदारनाथ में बर्फबारी के चलते विदयुत आपूर्ति बाधित है। यातायात मार्ग खोलने व बिजली बहाली के लिए कार्य जारी, जबकि ऋषिकेश केरारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 107 पर छोटे बड़े वाहनों के लिए खुला है।
शुक्रवार को दून समेत प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश होती रही। मैदानी और निचले पहाड़ी इलाकों में तेज हवाएं चलने के साथ रिमझिम बारिश होती रही। सुबह करीब दो घंटे तक बारिश होने के बाद स्कूली बच्चों को परेशानी झेलनी पड़ी। उसके कुछ देर बाद मौसम खुला। इस दौरान बादल कुछ कम हुए, लेकिन धूप नहीं निकली। दोपहर में फिर अधिकतर क्षेत्रों में करीब एक घंटे तक बूंदाबांदी होती रही। बीते दिन से मसूरी व आसपास रुक रुक कर लगातार बारिश हो रही है। आज सुबह भी करीब 5 बजे मसूरी में तेज बारिश हुई, उसके बाद से लगातार रुक रुक कर हल्की बारिश हो रही है। फिलहाल अभी मसूरी में बर्फबारी नहीं हुई है। संभावना जताई जा रही है कि जिस तेजी से नगर में पारा लुढ़क रहा है बर्फबारी हो सकती है।
मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि शुक्रवार को प्रदेश के कई क्षेत्रों में ओले गिरने का अनुमान है। हरिद्वार, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिलों में ओले गिरने के साथ ही तेज झक्कड़ ओलावृष्टि और आंधी की संभावना जताई है। वहीं 2500 मीटर व इससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है, जबकि निचले इलाकों में हल्की से मध्यम स्तर तक की बारिश हो सकती है।