तराई में लुढका पारा

0
638

प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के बाद मैदानी इलाकों में पड़ रही भीषण गर्मी से मंगलवार को कुछ राहत मिली। पर्वतीय इलाकों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई। बादल छाए रहने से तराई-भाबर में अधिकतम तापमान दस डिग्री नीचे लुढ़कर कर 30.7 पर पहुंच गया, जबकि बीते सोमवार को पंतनगर-हल्द्वानी व ऊधमसिंह नगर में पारा 40 डिग्री के आंकड़े को पार कर गया था।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार को भी मौसम सुहावना बना रहेगा। उत्तराखंड में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए अगले 24 घंटे में पिथौरागढ़, नैनीताल, रुद्रप्रयाग व चमोली जिले में भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। इस दौरान 70 से 80 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवा चलने के साथ ही ओलावृष्टि की संभावना है। प्रदेश के 2000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर ओलावृष्टि फसलों को नुकसान पहुंचा सकती है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि अगले चौबीस घंटे में भारी बारिश की संभावना के चलते अलर्ट जारी किया गया है।