बूथों पर पैनी नजर रखेंगे माइक्रो ऑब्जर्वर

0
658

गोपेश्वर,  जिले में लोक सभा चुनाव के लिए चिह्नित किए गए वनरेवल तथा क्रिटिकल बूथों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के लिए तैनात 70 माइक्रो ऑब्जर्वरों को जिला सभागार गोपेश्वर में प्रशिक्षण दिया गया। सभी ऑब्जर्वर निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक के दिशा निर्देश पर कार्य करेंगे।

चमोली जिले में सात वनरेवल एवं 32 क्रिटिकल बूथ चिह्नित किए गए हैं। सभी बूथ पर रिजर्व सहित 70 माइक्रों ऑब्जर्वरों को तैनात किया गया है। प्रशिक्षण में निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने कहा कि पारदर्शी चुनाव कराने में माइक्रो ऑब्जर्वर की अहम भूमिका है। उन्होंने सभी माइक्रो ऑब्जर्वर को पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन मतदेय स्थल पर प्रत्येक गतिविधियों पर नजर रखते हुए इसकी सूचना आयोग के प्रेक्षक को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

माइक्रो ऑब्जर्वर पोलिंग पार्टियों के सहयोगी के रूप में कार्य करें तथा मतदान के दौरान होने वाली त्रुटियों पर नजर रखें। पीठासीन अधिकारी एवं माइक्रो ऑब्जर्वर की रिपोर्ट में कोई भी विरोधाभास नहीं होना चाहिए।

इस दौरान प्रशिक्षण प्रभारी आत्म प्रकाश डिमरी तथा केसी पंत ने माइक्रो ऑब्जर्वर को ईवीएम व वीवीपैट का भी प्रशिक्षण दिया।