पहाड़ चढ़ता कोरोना: दिल्ली से 839 लोगों ने किया पलायन

0
500
कोरोना
FILE/Representative
पिछले 24 घंटे में देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या मे हुए इजाफे के कारण वहां काम करने वाले कामगार बड़ी संख्या में पलायन कर रहे है।  सोमवार रात उत्तराखंड रोडवेज परिवहन निगम की बसों में 839 लोग दिल्ली से ऋषिकेश व पर्वतीय क्षेत्रों के लिए रवाना हुए हैं । यह जानकारी उत्तराखंड परिवहन निगम के उप महाप्रबंधक पीके भारती ने  दी।
उन्होंने  बताया कि दिल्ली में कोरोना की वजह से पर्वतीय क्षेत्रों के लोग अपने घरों के लिए रवानगी कर रहे हैं।  उन्होंने बताया कि उक्त यात्रियों में गोपेश्वर ,उत्तरकाशी ,गुप्तकाशी, घनसाली ,बोराड़ी आदि के हैं। दिल्ली से ऋषिकेश आने वाले सभी बसों में सवार यात्रियों का गुरुकुल नारसन बॉर्डर पर कोविड-19 टेस्ट किया जा रहा है। पॉजिटिव रिपोर्ट आने वालों को वापस भी किया जा रहा है।
 वही निजी संस्थाओं द्वारा पर्वतीय क्षेत्र में संचालित बसों के किराये भाड़े में 3 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से बढ़ोतरी कर दी गई है। लोकल रोटेशन के अध्यक्ष प्यार सिंह गुनसोला का कहना है, कि पर्वतीय क्षेत्र में जाने वाली बसों में सवारियों की संख्या को लेकर राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए 50% सवारियों को ही ले जाया जा रहा है । इसके कारण सरकार को किराये में भी बदलाव करना चाहिए।
मंगलवार को जोशीमठ सहित अन्य पर्वतीय क्षेत्रों में कार्यरत नेपाली मजदूर भी अपने घर नेपाल जाने के लिए पलायन कर रहे हैं। नेपाल के नर बहादुर का कहना है कि उनकी कंपनी ने छंटनी कर दी है, जिसके कारण वह 1 हफ्ते से खाली बैठे थे। अब घरों के लिए वापसी कर रहे हैं। उन्हें दोबारा काम पर बुलाया जायेगा तो वह वापस आ जाएंगे।