कोरोना का असर: पहाड़ों की ओर लौटने लगे प्रवासी

0
491
टिहरी
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिले के प्रवासी ग्रामीणों ने गांवों का रुख करना शुरू कर दिया है जिससे ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है। जिले में अभी तक 101 प्रवासी ग्रामीण अपने-अपने गांव पहुंच चुके हैं। इनमें तीन विदेश से आए हैं। जबकि 98 लोग देश के विभिन्न शहरों से लौटे हैं।
जिलाधिकारी पौड़ी धीराज सिंह गर्ब्याल के दिशा-निर्देश के बाद जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों से प्रवासी ग्रामीणों की सूचना सामने आई है। जिले के विकास खंड खिर्सू, द्वारीखाल, रिखणीखाल, कोट, कल्जीखाल व यमकेश्वर के विभिन्न गांवों में 101 प्रवासी ग्रामीण पहुंचे हैं। इनमें 01 सउदी अरब व 02 लोग दुबई से गांव लौटे हैं। देश के चंडीगड़, पंजाब, गुजरात, दिल्ली, हरियाणा, मध्य प्रदेश व गोवा से बड़ी संख्या में प्रवासी ग्रामीण गांव पहुंचे हैं।
उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार व कोटद्वार आदि शहरों से प्रवासी ग्रामीणों ने गांवों का रुख किया है। डीपीआरओ एमएम खान ने बताया कि शनिवार तक पौड़ी के के विभिन्न ग्राम पंचायतों में 101 प्रवासी ग्रामीण गांव पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन को गांव पहुंच रहे प्रवासी ग्रामीणों की सूचना प्रदान कर दी गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी डा. मनोज बहुखंडी ने बताया कि प्रवासी ग्रामीणों के स्वास्थ्य का लगातार परीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गांव के नजदीकी के स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मी प्रवासी ग्रामीणों के स्वास्थ्य परीक्षण में जुटे हैं। डा. बहुखंडी ने बताया कि जिले में अभी तक किसी भी व्यक्ति में कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं पाया गया है।