विवादों में फंसे बॉलीवुड गायक मीका सिंह को बड़ी राहत मिल गई है। ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन और ‘द फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लाई’ ने उन पर लगे बैन को वापस ले लिया है।
दरअसल, बीते दिनों मीका ने कराची में एक शादी के मौके पर परफॉर्मेंस दी थी। मीका ने जिस समय ये परफॉर्मेंस दी उस वक्त भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर मुद्दे को लेकर तनाव बढ़ रहे थे। पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों और कलाकारों को बैन किया जा रहा था। ऐसे में मीका द्वारा पाकिस्तान में दिए गए परफॉर्मेंस के कारण उन्हें प्रंशसकों की तीखी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। साथ ही उन्हें ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन और ‘द फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लाई’ ने बैन कर दिया था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अब मीका ने इस पूरे घटनाक्रम पर अपनी बात रखते हुए कहा कि यह इत्तेफाक है कि कराची में उनकी प्रस्तुति ऐसे वक्त में हुई जब जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। मीका ने ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन और ‘द फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लाई’ और मीडिया से पाकिस्तान मामले पर माफी मांगी है। जिसके बाद मीका पर लगा प्रतिबन्ध हटा दिया गया है।