डेयरी विकास विभाग द्वारा विश्व दुग्ध दिवस के अंतर्गत 1 से 7 जून तक उपभोक्ता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अंर्तगत प्रदेश भर के 215 स्थानों पर उपभोक्ता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 1 लाख से ज्यादा लोगों ने भाग लिया। ऋषिकेश में भी लोगों को दूध का दूध पानी का पानी कार्यक्रम के अंतर्गत मिलावटी दूध को लेकर जागरूक किया गया।इसके साथ ही लोगों को दूध की शुद्धता जांचने की मशीन फ्री में दी गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे दूध विकास राज्यमंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि लोगों को आंचल दूध के माध्यम से शुद्ध दूध दिया जा रहा है ताकि लोग मिलावटी दूध से बच सके। वहीं उन्होंने बताया कि प्रदेश में दूध उत्पादन को बढ़ाने के लिए केंद्र से 20 करोड़ रुपए की धनराशि मांगी गई है ताकि प्रदेश में दूध उत्पादन को बेहतर ढंग से बढ़ाया जा सके।