लाखों भक्तों ने गंगा स्नान कर किया महादेव का जलाभिषेक 

0
794
ऋषिकेश, महाशिवरात्रि के अवसर पर शुक्रवार को मणिकूट पर्वत पर स्थित विख्यात नीलकंठ महादेव सहित ऋषिकेश के वीरभद्र, सोमेश्वर, चंदेश्वर, पातालेेेश्वर के अलावा तमाम शिवालयों में लाखों शिवभक्तों ने गंगा स्नान का हर- हर महादेव के जयघोष के साथ जलाभिषेक किया ।
नीलकंठ में जलाभिषेक के लिए गुरुवार शाम से ही शिवभक्तों की लंबी लाइनें लगनी शुरू हो गई थीं। वीरभद्र सोमेश्वर मंदिर चंदेश्वर पातालेश्वर के साथ अन्य शिवालयों में लोग जलाभिषेक कर रहे हैं ।
नीलकंठ में चार पुलिस क्षेत्राधिकारी, तीन कोतवाल, तीन थानाध्यक्ष, तीन महिला उप निरीक्षक, नौ पुरुष उपनिरीक्षक, चार हेड कांस्टेबल, सहित कुल 157 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। ऋषिकेश में पुलिस क्षेत्राधिकारी वीरेंद्र सिंह रावत व कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाली। संस्थाओं ने शिव भक्तों के लिए भंडारों का भी आयोजन किया है। सोमेश्वर और वीरभद्र मंदिर के प्रांगण में विशाल मेला भी लगा ।